रांची : जमीन घोटाले मामले के आरोपित प्रेम प्रकाश की ओर से मंगलवार को जमानत याचिका दाखिल की है. इसपर रांची प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की स्पेशल कोर्ट ने सुनवाई के लिए 14 सितम्बर की तिथि निर्धारित की है. इसके अलावा प्रेम प्रकाश अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने के केस में भी आरोपित हैं और लैंड स्कैम में भी ईडी ने उसे आरोपित बनाते हुए आरोप पत्र दाखिल किया है.
