झारखंड में मानसून से पहले बारिश का दौर शुरू

यूटिलिटी

रांची : राज्य में मानसून आने से पहले बारिश का दौर शुरू हो गया है. इसके मद्देनजर कई जिलों में वज्रपात के साथ भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. केरल से चला मानसून कई दिनों तक बंगाल में अटका था. पिछले 24 घंटे के दौरान इसने रफ्तार पकड़ी. मौसम विभाग ने कहा है कि मालदा से रक्सौल-भागलपुर होते हुए जल्द ही मानसून के राज्य के संताल परगना में प्रवेश करने की उम्मीद है. राज्य में 22-23 जून को मानसून के दाखिल होने की संभावना है.

दूसरी तरफ, झारखंड में हो रहे प्री-मानसून की बारिश के साथ हुए वज्रपात ने गुरुवार को तीन लोगों की जान ले ली. मृतकों में पलामू के तरहसी की डुमरी पंचायत के करमा गांव का राकेश सिंह (17), रांची के बुढ़मू की गीता देवी (25) और मुरगी सागगढ़ा निवासी लालदेव महतो की पत्नी मीनू देवी हैं.

रांची स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 20 जून को झारखंड के किसी इलाके में हीट वेव की स्थिति नहीं रही. पूरे झारखंड में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. उन्होंने बताया कि इस समय कहीं-कहीं 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना है. 22 जून को भी यही स्थिति रहेगी. 23 जून को संताल परगना में वज्रपात के साथ तेज बारिश व हवा चलने की संभावना है.

आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 63.5 मिलीमीटर बारिश राजधानी रांची से सटे खूंटी में हुई. रांची में गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे हिनू में 28 मिमी जबकि अन्य इलाके में 30 से 40 मिमी वर्षा हुई. थोड़ी देर की बारिश में ही रांची के कई इलाके जलमग्न हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *