Pratik Sahajpal

प्रतीक सहजपाल ने पॉप सेंसेशन और के-पॉप आर्टिस्ट औरा के साथ किया कॉलैब

राँची

रांची : के-पॉप कल्चर अपने हाई म्यूजिक बीट्स, बेहतरीन कोरियोग्राफी और इससे प्यार करने वाले जुनूनी प्रशंसकों के लिए जाना जाता है. ग्लोबल स्तर पर के-पॉप की दुनिया का एक अलग ही अंदाज़ छाया है. हालांकि दक्षिण कोरिया को के-पॉप कल्चर का मुख्य केंद्र माना जाता है.

दुनियाभर में लाखों फैंस और म्यूजिक प्रेमियों के बीच प्रभाव

लेकिन इसका प्रभाव दुनियाभर में लाखों फैंस और म्यूजिक प्रेमियों के बीच देखा जा सकता है. लेकिन अब हमारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में के-पॉप की लहर लाने का जिम्मा उठाते हुए एक्टर प्रतीक सहजपाल ने एक अद्भुत कोलैबोरेशन हेतु के-पॉप आर्टिस्ट औरा के साथ हाथ मिलाया है.

प्रोजेक्ट एनर्जी और उत्साह से दर्शकों को एंटरटेन करेगा

प्रतीक सेहजपाल द्वारा लिखा और निर्देशित यह प्रोजेक्ट न केवल के-पॉप कल्चर की एनर्जी और उत्साह से दर्शकों को एंटरटेन करेगा बल्कि भारतीय और कोरियाई ऑडियंस को एक साथ एक छत के नीचे ले आएगा.

फैंस के साथ इंडस्ट्री के लोग भी बड़े उत्सुक

इस घोषणा से फैंस तो फैंस बल्कि इंडस्ट्री के लोग भी बड़े उत्सुक हैं. प्रतीक ने सोशल मीडिया पर इस कोलैबोरेशन की एक झलक टीजर शेयर कर दिखाई है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में “Let it begin” लिखा है. फैंस इस टीजर को देखकर इससे जुड़ी जानकारी पाने के लिए अब केवल प्रतीक्षा ही कर रहे हैं.

सीमाओं और भाषा के बीच दीवार मिटाना उद्देश्य

प्रतीक और औरा के इस सहयोग का उद्देश्य सीमाओं और भाषा के बीच खड़ी दीवार को सदा के लिए मिटाना है. के-पॉप म्यूजिक भारतीय दर्शकों के लिए देखना और सुनना बड़ा ही मनोरम और नया होने वाला है.

मशहूर आर्टिस्टों का यह सहयोग कुछ नया और भिन्न होगा

ग्लोबल म्यूजिक लेवल पर बात करें तो दोनों मशहूर आर्टिस्टों का यह सहयोग दर्शकों के लिए कुछ नया और भिन्न होगा. प्रतीक और औरा का साथ आना भारतीय-कोरियाई कोलैबोरेशन म्यूजिक और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में एक पायनियर की भूमिका ज़रूर निभाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *