रांची : एम•आर•एस•श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट एवं स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि•) दिल्ली शाखा राँची के संस्थापक एवं संरक्षक संत शिरोमणि श्री श्री 1008 स्वामी सदानंद जी महाराज के शिष्यों की एक अति आवश्यक बैठक श्रीमती विधा देवी अग्रवाल के निवास स्थान शिवगंज, हरमु रोड़, स्थित सत्संग भवन में हुई.
11 निर्धन जोडो का विवाह पुंदाग में होगा
बताया गया कि 11 निर्धन जोड़ों का आदर्श सामूहिक विवाह रविवार 16 जुलाई 2023 को संस्था के पुंदाग स्थित निर्माणाधीन श्री कृष्णा प्रणामी मंदिर (मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम आश्रम) के प्रांगण में प्रातः 08 बजे से 01 बजे तक होगा.
डुंगरमल अग्रवाल ने की अध्यक्षता
बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल ने की. इस बैठक में संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार चौधरी, प्रमोद सारस्वत, निर्मल छावनिका, विशाल जालान, ओमप्रकाश सरावगी, विष्णु सोनी, सुरेश चौधरी और इनके अलावा भी संस्था के बहुत से सदस्य उपस्थित थे. यह जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजू अग्रवाल) ने दी.