उच्च सदन में झारखंड की सशक्त आवाज बनेंगे प्रदीप वर्मा : बाबूलाल मरांडी

यूटिलिटी

रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने निर्विरोध राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर डॉ प्रदीप वर्मा को दूरभाष पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मरांडी ने कहा कि डॉ वर्मा के अनुभव एवम उनकी कार्यक्षमता का लाभ राज्य की जनता को मिलेगा. डॉ वर्मा देश के उच्च सदन में झारखंड की सशक्त आवाज बनेंगे. क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने भी डॉ वर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

भाजपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरी : अमर बाउरी

विधानसभा सचिवालय कक्ष में डॉ वर्मा को बधाई देते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि डॉ प्रदीप वर्मा का राज्यसभा के लिए चुना जाना एक कार्यकर्ता का सम्मान है. भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, जिसने कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरी है.

प्रदीप वर्मा ने महापुरुषों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

नव निर्वाचित राज्यसभा सदस्य डॉ प्रदीप वर्मा ने विधानसभा परिसर स्थित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, राज्य निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एवं प्रदेश कार्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनका नमन किया. डॉ प्रदीप वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो, विधायक कमलेश सिंह सहित केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया. डॉ वर्मा ने कहा कि यह जीत प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं को समर्पित है, जिनके अथक परिश्रम से ही ऐसे सुखद परिणाम मिलते हैं.

प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर डॉ प्रदीप वर्मा का महिला मोर्चा ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. इस मौके पर विधायक सीपी सिंह, समरी लाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष सीए दीपक बंका, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सुबोध सिंह गुड्डू, रांची महानगर जिलाध्यक्ष वरुण साहू, ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, केके गुप्ता, बलराम सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *