झारखंड में ठंड से राहत मिलने की संभावना, बढ़ेगा न्यूनतम तापमान

यूटिलिटी

Ranchi : झारखंड में लोगों को ठंड से राहत मिलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुमान, अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में 3-4°C की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे ठंड में थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, सुबह और शाम के समय में ठंडी हवाएं चलती रहेंगी, जिससे कनकनी का असर बना रहेगा.

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आने वाले तीन दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद अगले दो दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके अलावा, राज्य के कई इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा, और बाद में आंशिक रूप से बादल भी देखे जा सकते हैं. मौसम का मिजाज 1 फरवरी तक इसी प्रकार रहने की संभावना है.

बीते 24 घंटे का मौसम

बिते 24 घंटे में राज्य का मौसम शुष्क रहा. इस दौरान, राज्य में सबसे अधिकतम तापमान 30.8 °C  दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान गुमला में 4.9 °C  रहा. कुछ स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा भी देखा गया, जिसके बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहे. फिलहाल, कई जिलों का तापमान 10 °C  से नीचे चल रहा है.

किसानों के लिए सलाह

मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए, नोडल अफसर डॉ. रमेश कुमार ने किसानों को कुछ अहम सलाह दी है. उन्होंने कहा कि किसान अपनी खड़ी सब्जियों और फसलों में हल्की सिंचाई करते रहें और खराब अंकुरण से बचने के लिए सब्जियों पर कम लागत वाली पॉलीथिन कवर का इस्तेमाल करें. आलू की खुदाई करने की सलाह दी गई है, यदि उसके पत्ते पीले होने लगे. साथ ही, फूलगोभी में पतंगा कीट और बैंगन में तना या फल छेदक कीट से बचाव के लिए जैविक कीटनाशी दवा का छिड़काव करने को कहा गया है.

इसके अलावा, मुर्गियों में रानीखेत बीमारी के प्रकोप की संभावना को देखते हुए पशु चिकित्सकों की सलाह पर टीकाकरण कराने की भी सलाह दी गई है. सभी से मौसम के उतार-चढ़ाव को देखते हुए लापरवाही न बरतने की अपील की गई है, क्योंकि मौसम में छोटे से परिवर्तन से भी बीमारियां हो सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *