रांची : बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन और साउथ-वेस्ट मानसून झारखंड में सक्रिय है. राजधानी रांची में बीते 24 घंटे में हल्की बारिश देखी गई. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 35.9 डिग्री गोड्डा व सबसे कम तापमान 23.1 डिग्री रांची में दर्ज किया गया. सबसे अधिक वर्षा 32 मिमी रामगढ़ में दर्ज की गई.
रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने गुरुवार काे बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर राज्य में अच्छा खासा पड़ने वाला है. कुछ जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है, इसलिए लोगों को काफी सचेत रहने की जरूरत है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.
उन्हाेंने बताया कि राज्य में 16 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 13 सितंबर को राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से में भारी बारिश होने की संभावना है जबकि अन्य हिस्से में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इसमें दुमका, गोड्डा, गढ़वा, पाकुड़, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, साहेबगंज में भारी बारिश की संभावना है. 14 और 15 सितंबर को मध्य, दक्षिणी पश्चिम और उत्तर पूर्व में भारी बारिश की जानकारी दी गयी है. इसे लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इसके तहत दुमका, गोड्डा, गढ़वा, पाकुड़, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, साहेबगंज, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां समेत अन्य जिलों में भारी बारिश की जानकारी दी गयी है. इस दौरान इन जिलों में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात के लिए भी चेतावनी जारी की गयी है.
16 सितंबर को राज्य के पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश की चेतावनी है. इसके लिए विभाग ने येलो अर्लट जारी किया है. इस दिन पलामू, लातेहार, गढ़वा में भारी बारिश की संभावना है.