पलामू : चतरा लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले पलामू जिले के पांकी विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए 326 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रविवार को रवाना हुई. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के जीएलए कालेज स्थित डिस्पैच सेंटर से सभी कर्मियों को ईवीएम, वीवीपीएटी सहित अन्य चुनाव सामग्रियों के साथ भेजा गया. चुनाव सम्पन्न कराकर कर्मी ईवीएम को लेकर जमा करने चतरा के स्ट्रॉन्ग रूम जाएंगे. बता दें कि इस इलाके में 20 मई को वोटिंग होगी. पांकी विस क्षेत्र में पांकी के अलावा मनातू, तरहसी, पांकी, लेस्लीगंज और सतबरवा प्रखंड की चार पंचायत के क्षेत्र आते हैं. इस इलाके में चुनाव कराना प्रशासन के लिए हमेशा से चुनौती रहा है. अति नक्सल प्रभावित इलाके के रूप में इसकी पहचान रही है.
पलामू संसदीय सीट पर शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के बाद पुलिस का पूरा फोकस पांकी विधानसभा में चुनाव पर है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने सभी मतदान कर्मियों को रवाना करते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने की शुभकामनाएं दी. साथ ही चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार जरूरी टिप्स भी दिए और उसके अनुसार ही पोलिंग कराने का निर्देश दिये.
चुनाव को लेकर बिहार से सटने वाले मनातू के बॉर्डर पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. पुलिस के अधिकारी सुरक्षित चुनाव कराने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. पांकी विधानसभा में वोटर की संख्या 3 लाख 20 हजार 2 सौ 66 है, जिसमें 1लाख 64 हजार 6 सौ 41 पुरुष वोटर हैं और 1लाख 55 हजार 6 सौ 25 महिला मतदाता हैं. पांकी विधानसभा के वोटर चतरा सीट पर निर्णायक भूमिका में होते हैं. इस इलाके के वोटर की संख्या चुनाव में जीत – हार के फैसले के लिए अहम है. यही कारण है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशी इस क्षेत्र के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं.
18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 14437 है, जिसमें महिला मतदाता 9515 हैं तो पुरुष मतदाता 4922 हैं. 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाता 88047 हैं. इसमें पुरुष वोटर 46813 और महिला 41234 हैं.