रामगढ़ : रामगढ़ जिले में महिला बूथ के साथ-साथ पर्दानशी बूथ भी बनाए गए हैं. उन बूथों पर मतदाताओं की पहचान के लिए पोलिंग पार्टी मजिस्ट्रेट और पोलिंग एजेंट भी मुस्तैद रहेंगे. रविवार को जब ईवीएम के साथ पोलिंग पार्टी को रवाना किया जा रहा था उस वक्त ऐसे कई पोलिंग पार्टी थे जिन्हें पर्दानशी बूथ के लिए प्रशिक्षण पहले से मिल चुका था. छावनी परिषद उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोचरा में बनाए गए बूथ की प्रेजाइडिंग ऑफीसर पिंकी कुमारी ने बताया कि महिला बूथ में उनका नाम भी शामिल है. उनके साथ नसरीन अख्तर नामक महिला कर्मी को शामिल किया गया है. उस बूथ पर बुर्का में आने वाली महिला मतदाताओं की पहचान करने का पूरा प्रशिक्षण पहले ही दिया जा चुका है. सभी मतदाताओं की पहचान करना बेहद आवश्यक है. इसके लिए पोलिंग पार्टी के अलावा एक महिला कर्मी अलग से नियुक्त की गई है. साथ ही वहां मौजूद पोलिंग एजेंट भी मतदाताओं की पहचान कराने में सहयोग करेंगे.
मुस्लिम बहुल इलाके में पर्दानशी बूथ पर होगी मतदाताओं की पहचान
डीसी चंदन कुमार ने बताया कि मुस्लिम बहुल इलाके में 32 पर्दानशी बूथ भी बनाए गए हैं. इन बूथों पर बुर्का में आने वाली महिलाओं की पहचान महिला पदाधिकारियों के द्वारा की जाएगी. इसके लिए प्रतिनियुक्ति कर्मियों को पूरा प्रशिक्षण दिया जा चुका है. किसी भी स्तर पर बोकस वोटिंग ना हो और मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए पूरा इंतजाम किया गया है.