सचिवालय घेरने निकले तेजस्विनी कर्मचारियों को पुलिस ने रोका

राँची

रांची : झारखंड राज्य तेजस्विनी कर्मचारी संघ अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को सचिवालय का घेराव करने निकली. लेकिन तैनात पुलिसकर्मियों ने सभी को प्रभात तारा मैदान के समीप बनाये गए  बैरीकेडिंग के पास रोक दिया है.

सचिवालय क्षेत्र में धारा 144 लगायी गयी

इससे पहले राज्यभर से  तेजस्विनी कर्मचारी संघ की महिलाएं रांची के प्रभात तारा मैदान में जमा हुई.  तेजस्विनी कर्मचारी संघ के घेराव को लेकर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. घेराव के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से धुर्वा गोलचक्कर और सचिवालय क्षेत्र में धारा 144 लगायी गयी है. मौके पर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा और कई पांच थानेदार मौजूद है.

राज्य में कार्यरत तेजस्विनी कर्मचारियों की संख्या लगभग 10 हजार से भी अधिक

झारखंड राज्य तेजस्विनी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आशीष विजय ने बताया कि अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर सचिवालय घेराव करने जा रहे थे. लेकिन हमलोगों को बैरीकेडिंग के पास रोक दिया गया.उन्होंने बताया कि हमारी पांच सूत्री मांगों में बीआरआईयू संकुल कर्मी और युवा उत्प्रेरक के बकाया मानदेय का अविलंब भुगतान करने, 17 जिला के बीआरआईयू, संकुल कर्मी और युवा उत्प्रेरक का माह अप्रैल 2023 से अगस्त 2023 तक का सेवा अवधी विस्तार एवं लंबित मानदेय भुगतान यथाशीघ्र करने और महिला कर्मचारियों को कार्य क्षेत्र में सुरक्षा की गारंटी और मातृत्व अवकाश देने की मांग शामिल है. 

 उल्लेखनीय है कि राज्य में कार्यरत तेजस्विनी कर्मचारियों की संख्या लगभग 10 हजार से भी अधिक है, इनमें आठ हजार महिलाएं मूलनिवासी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *