रोहित तिर्की के हत्यारों की पहचान कर अविलंब गिरफ्तार करे पुलिस : बाबूलाल मरांडी

यूटिलिटी

रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार काे रांची के लालपुर थानांतर्गत लोहराकोचा बस्ती में स्व रोहित तिर्की के परिजन से उनके घर पर मुलाकात की. साथ ही शोक व्यक्त करते हुए सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अविलंब हत्यारे को गिरफ्तार करे. साथ ही राज्य सरकार परिजनों की मांग के अनुरूप उचित मुआवजा दे.

मरांडी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हैं. कहीं किसी की भी हत्या करने से नहीं डर रहे. उन्होंने कहा कि जवान बेटे को खोने का दर्द वही जानता है जिसके घर ऐसी घटना होती है. साथ ही कहा कि पुलिस घटना के तीन दिन बीत जाने पर भी अपराधी की पहचान नहीं कर पाई है जबकि सीसीटीवी से यह संभव है. इसलिए पुलिस को अविलंब हत्या के घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना चाहिए तथा मुस्तैदी के साथ खोज कर हत्यारे को बेनकाब करना चाहिए.

मरांडी ने कहा कि पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर अपराधी की पहचान कर सकती है. अपराधी को अविलंब पकड़े जाने से एक भय का वातावरण भी बनता है और घटना की पुनरावृति पर रोक लगती है. आजकल राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में नशखोरी बढ़ी है, जिसमें बड़ी संख्या में नाबालिग बच्चे भी शिकार हो रहे. युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही. उन्होंने कहा कि ऐसे में पुलिस को शिक्षण संस्थानों, कोचिंग संस्थानों के आसपास सिविल ड्रेस में जांच बढ़ानी चाहिए. जरूरत पड़े तो सरकार इसके लिए स्पेशल टास्क फोर्स का भी गठन करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *