
रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र के 17 वें दिन सोमवार को सदन में राज्य में पुलिस बल की कमी और आठ घंटे से अधिक ड्यूटी लेने का मामला उठा. बाघमारा से भाजपा के विधायक शत्रुघ्न महतो ने तारांकित प्रश्न के जरिये सदन के माध्यम से सरकार को बताया कि राज्य में पुलिस बल की काफी कमी है. इसके कारण अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. साथ ही पुलिसकर्मियों से 24 घंटे काम लिया जा रहा है. शत्रुघ्न महतो महतो ने जल्द से जल्द पुलिस की भर्ती और नियम के हिसाब से सेवा लेने की मांग की. सदन की कार्यवाही 11.6 बजे हुई.
जल्द होगी नियुक्ति, विशेष परिस्थिति में ली जाती है ज़्यादा ड्यूटी : मंत्री
सदन में जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री योगेन्द्र महतो ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के हिसाब से पुलिस बल की संख्या कम नहीं बल्कि ज़्यादा है. साथ ही 4919 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द ही नियुक्ति करके पुलिस कर्मियों की और कमी जो महसूस हो रही है उसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
इस पर भाजपा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से प्रक्रिया चल रही लेकिन सवाल है कि आख़िर ये कब पूरा होगा. इस पर जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों उत्पाद(एक्साइज) सिपाही की नियुक्ति में दुःखद घटना घटी, जिसमें कई युवाओं की जान चली गई. पिछले दिनों कैबिनेट से नियमों को बदला गया. अब प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. आठ घंटे से अधिक काम विधि व्यवस्था उत्पन्न होने पर लिया जाता है. ऐसे आठ घंटे ही काम लिया जाता है.