रांची : झारखंड के कोल्हान में नक्सलियों के 10 जुलाई को बुलाये गए बंद के मद्देनजर झारखंड पुलिस अलर्ट पर है. बंद को लेकर झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि लगातार अपने प्रभाव क्षेत्र में हार की वजह से नक्सली बौखलाए हुए हैं. यही वजह है कि अब बंद का ऐलान कर रहे हैं. बंद को लेकर झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. पुलिस कोल्हान में लगातार अपने आप को और मजबूत कर रही है.
भाकपा माओवादियों के दक्षिणी जोनल कमेटी के प्रवक्ता अशोक ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बंद का ऐलान किया है. प्रेस रिलीज में यह कहा गया है कि झारखंड पुलिस और अर्धसैनिक बलों के द्वारा ऑपरेशन क्लीन चलाकर हमारे छह साथियों को बर्बर तरीके से मार डाला गया. पुलिस के इस नरसंहार के खिलाफ 10 जुलाई को कोल्हान बंद का ऐलान किया जाता है.
बंद के दौरान प्रेस, चिकित्सा, एंबुलेंस, बच्चों और मरीजों के अलावा इमरजेंसी सेवाओं को नक्सलियों ने मुक्त रखा है.
दूसरी ओर, पश्चिम सिहभूम (चाईबासा) जिले के चक्रधरपुर सोनुआ मुख्य मार्ग के रंगामाटी क्षेत्र में नक्सलियों ने माओवादी पोस्टर और बैनर लगाकर 10 जुलाई की बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है.पोस्टर में लिखा है कि नक्सलियों ने कोल्हान सारंडा लिपुंगा के शहीद वीरांगनाओं को शत-शत लाल सलाम. मार का बदला मार है. खून का बदला खून. निवेदक में दक्षिण जोनल कमेटी भाकपा माओवादी लिखा है. इसी तरह पोस्टर में नक्सलियों ने नक्सल विरोधी अभियान का विरोध किया है.
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कोल्हान में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान लगातार पुलिस को सफलता भी मिल रही है. बंद के दौरान
जवानों को अलर्ट किया गया है. नक्सली अपने बंद को सफल बनाने के लिए पुलिस पर हमला भी कर सकते हैं. ऐसे में हर अभियान को पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ चलाने को कहा गया है. कोल्हान से गुजरने वाले सभी सड़क मार्ग और ट्रेन मार्ग तथा सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है.