रांची : रांची पुलिस की ओर से शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सोमवार को शहर के सभी क्षेत्रों में पंपलेट का वितरण किया गया. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर लोगों के बीच पंफलेट का वितरण किया गया.
रांची शहर के सभी थाना की ओर से पंफलेट बांटने का अभियान चलाया जा रहा
सभी थाना प्रभारियों की ओर से सड़क जाम की समस्या में सुधार लाने के लिए रांची पुलिस के जरिये छपा हुआ अनुरोध पंफलेट सड़क के किनारे स्थित दुकानदारों, ठेला-खोमचा एवं अन्य स्ट्रीट वेंडर को बांटना शुरू कर दिया गया है. रांची शहर के सभी थाना की ओर से पंफलेट बांटने का अभियान चलाया जा रहा है.
ठेले, खोमचे वाले अथवा अन्य स्ट्रीट वेंडर आवागमन को बाधित नहीं करें
इससे पूर्व पुलिस ने रांचीवासियों से अपील कि थी कि वे अपनी दुकान का सामान सड़क और फुटपाथ पर ना लगाएं. दुकानों का सामान सड़क पर लगाने से निगम क्षेत्र में जाम लगता है. शहर में फ्लाईओवर के निर्माण के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पर बोझ बढ़ा है. ऐसे में आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ठेले, खोमचे वाले अथवा अन्य स्ट्रीट वेंडर आवागमन को बाधित नहीं करें. सभी नागरिकों से अपील है कि एंबुलेंस की आवाज सुनने पर उसे आगे जाने का रास्ता दें. ऐसा करने पर कई लोगों की जान बच सकती है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को जहां- तहां नहीं लगाएं. इन सभी कार्यों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने के लिए 20 सितम्बर से विशेष अभियान चलाया जाएगा.