पलामू: पलामू पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के शीर्ष कमांडर में से एक, जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ मंत्री उर्फ अभियंता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे बाराखाड़ इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद विशेष छापेमारी अभियान चलाकर पकड़ा. जितेंद्र कुमार सिंह, जो पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सलैया गांव का निवासी है, पर कई गंभीर आपराधिक मामलों का आरोप है, जिनमें पुलिस पर हमले भी शामिल हैं. एएसपी राकेश कुमार सिंह के अनुसार, जितेंद्र ने पलामू क्षेत्र में कई बड़े नक्सली हमलों में सक्रिय रूप से भाग लिया है, जिसमें अक्टूबर में नौडीहा बाजार इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ भी शामिल है.
सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में जितेंद्र नक्सलियों को सामग्री उपलब्ध कराता था, लेकिन बाद में वह टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर नगीना के दस्ते में शामिल हो गया और कई अपराधों में संलिप्त रहा। पुलिस अब उसकी आपराधिक गतिविधियों की गहरी जांच कर रही है.
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि जितेंद्र बाराखाड़ इलाके में छिपा हुआ है, जिसके बाद थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इस टीम ने सटीक कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब उसकी हिरासत में पूछताछ कर रही है और उससे जुड़े अन्य अपराधों की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है.