पांडेय गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, हथियार जब्त

यूटिलिटी

Hazaribagh : हजारीबाग की गिद्दी पुलिस ने गुंडई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. धराये लोगों के नाम विक्की रैन और आजाद अंसारी बताये गये. दोनों गिद्दीसी के होसिर के रहने वाले हैं. दोनों लड़के पांडेय गिरोह के लिए काम करते हैं. इन लोगों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, चार जिंदा गोलियां, तीम मोबाइल फोन और एक बाइक जब्त की है. कोयला कारोबारियों और ठेकेदारों को डरा-हड़का कर रंगदारी वसूलना इन लोगों की फितरत है. इस बात का खुलासा गिद्दी थानेदार कुंदन कुमार ने किया.

थानेदार कुंदन कुमार ने मीडिया को बताया कि हजारीबाग पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि विक्की और आजाद गिद्दी सी इलाके में घूम रहे हैं. कोयला कारोबारी और ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने की फिराक में हैं. मिली इंफॉर्मेशन पर SP अरविंद सिंह ने आगे का टास्क गिद्दी थानेदार कुंदन कुमार को सौंपा. थानेदार ने अपनी टीम के साथ बताये गये लोकेशन पर रेड मारी और दोनों को धर दबोचा. उनके पास से हथियार, बाइक और मोबाइल जब्त कर लिया गया. धराये विक्की और आजाद ने पुलिस को बताया कि वे लोग पांडेय गिरोह के वास्ते इलाके में रंगदारी वसूलने पहुंचे थे.

इन लोगों को दबोचने में गिद्दी थानेदार कुंदन कुमार, एसआई रंथु उरांव, कुमार अश्विनी, हवलदार इन्द्रदेव मोची, सिपाही अनिल कुमार सिंह और प्रकाश कुमार महतो की भूमिका सराहनीय रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *