
चतरा : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 2.2 किलो अवैध अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया प्रदीप कुमार ने गुरुवार काे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से अफीम की तस्करी कर रहे हैं. इसी के आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछाया और संदेह के आधार पर स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (जे एच 02बी – 0834) को रोका. पत्थलगडा के बहेरा से कटकमसांडी पथ में तलाशी लेने पर बाइक सवारों के पास से प्लास्टिक की थैली में रखी 2.2 किलो अफीम बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपिताें की पहचान दास मुंडा (28) और गरिया मुंडा ग्राम बीघा चौपारण और सावन टुंटी (20) ग्राम बहेरा के रूप में हुई है.
पुलिस ने उनके पास से चार मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं. इनका इस्तेमाल तस्करी में किया जा रहा था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया के अनुसार आरोपित लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त थे और अफीम को सप्लाई करने की फिराक में थे. फिलहाल पुलिस आरोपिताें से पूछताछ कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है. छापेमारी दल में पत्थलगड़ा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.