लातेहार में हथियार के साथ छह अपराधी गिरफ्तार

लातेहार

लातेहार : पुलिस ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के कर्मकटवा जंगल से छह अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में रोहित कुमार ,सुजीत कुमार यादव, मनोहर यादव, सरहोली भुइया, इब्राहिम अंसारी और सनोज यादव शामिल है. सभी लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

अपराधी एक व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे थे

एसपी अंजनी अंजन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी अमन साव गिरोह के अपराधी बालूमाथ थाना क्षेत्र के कर्मकटवा जंगल में एकत्रित होकर एक व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई .

पुलिस ने घटनास्थल से छह अपराधियों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने घटनास्थल से छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया . छानबीन के बाद उनके पास से दो पिस्टल और छळ जिंदा गोली भी बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने पुलिस को बताया कि अमन साहू गिरोह के संचालक मयंक सिंह के कहने पर वे लोग एक व्यवसायी से रंगदारी की मांग किए थे . लेकिन रंगदारी के पैसे नहीं मिलने के कारण व्यवसायी की हत्या और अगजनी की योजना बनाई जा रही थी . घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर प्राप्त हुई है .जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

प्रेस वार्ता में ये रहे मौजूद

प्रेस वार्ता में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ललित मीणा, पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, चंदवा थाना प्रभारी शुभम कुमार , हेरहंज थाना प्रभारी नीतीश कुमार, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार मेहता धीरज कुमार कुबेर साहब कैलाश बाड़ा समेत अन्य पुलिस के अधिकारी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *