![](https://www.joharlive.com/wp-content/uploads/2025/01/%E0%A4%AB%E0%A4%BC%E0%A4%97%E0%A4%BC%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%AB%E0%A4%95%E0%A4%98%E0%A4%B2.jpg)
रांची पुलिस ने जमीन कारोबारी मधुसूदन राय हत्याकांड का खुलासा किया है. इस हत्याकांड में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. DIG सह रांची SSP चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस हत्याकांड की साजिश रचने वाले तथा एक शूटर सहित कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
15 दिसम्बर 2024 को नामकुम थाना क्षेत्र स्थित रामपुर के पास जमीन कारोबारी मधु राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मधुसूदन राय का हाल के दिनों में जमीन को लेकर विवाद हुआ था. SIT के द्वारा मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही हत्याकांड में प्रयोग में लाए गए हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में मनवेल खलखो, अशोक सिंह, राज किशोर राय और दीपक कुमार राय शामिल हैं. बता दें कि मधु राय की पत्नी की हत्या भी साल 2008 में कर दी गई थी.