दुर्गा पूजा पर पुलिस अलर्ट, रांची पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल

यूटिलिटी

रांची : दुर्गा पूजा के मद्देनजर बुधवार को रांची पुलिस लाइन मैदान में उपद्रवी तत्वों से निपटने का मॉक ड्रिल किया गया. इसके माध्यम से यह संदेश दिया गया कि पुलिस शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

रांची पुलिस लाइन में एहतियातन हिंसा से निपटने के लिए पुलिस जवानों और पदाधिकारियों ने मॉक ड्रिल की. इसमें बड़ी संख्या में रांची पुलिस के जवानों ने भाग लिया और उपद्रवियों से निपटने का अभ्यास किया. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस जवानों ने मॉकड्रिल की.

रांची पुलिस की मॉकड्रिल में पुलिस की तत्परता दिखी. यहां उपद्रवी की भूमिका में भी पुलिस थी और उनपर कार्रवाई करने वाली भी पुलिस ही थी. उपद्रवियों की पत्थरबाजी से लेकर उनपर अश्रु गैस के गोले, हवाई फायरिंग, पानी की बौछार, लाठीचार्ज से लेकर गिरफ्तारी तक का अभ्यास किया गया. मॉक ड्रिल के दौरान जवानों को यह भी बताया गया कि यदि स्थिति बिगड़ती है और उसमें लोग घायल होते हैं तो कैसे घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा जाए और एंबुलेंस को कैसे भीड़ से निकाला जाए. इस दौरान पुलिस के जवानों ने लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े, पानी की बौछार आदि को लेकर अभ्यास किया.

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. आम लोगों के बीच किसी भी तरह का भय ना हो, लोग शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाएं. डायल 100 और डायल 112 का संकट के समय प्रयोग करें. ड्रिल में एंटी राइट गियर, वज्र वाहन तथा वाटर कैनन का अभ्यास किया गया. मॉक ड्रिल में अपर पुलिस अधीक्षक, सीसीआर, सार्जेंट मेजर प्रथम, द्वितीय, सभी सार्जेंट और रैप की कंपनी, जिला बल तथा इको की कंपनी शामिल थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *