रांची : राजधानी रांची में रामनवमी को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में नजर आ रही है. इसी क्रम में रामनवमी पर निकलने वाले जुलूस के मार्ग में स्थित शहर के सभी मकानों की छतों का सोमवार को ड्रोन से निरीक्षण किया गया. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में हिंदपीढ़ी और डेली मार्केट थाना क्षेत्र में ड्रोन से छत का निरीक्षण किया गया.
जुलूस में विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन की ओर से सभी सावधानी बरती जा रही है. जुलूस के दौरान पत्थरबाजी न हो, इसे लेकर जुलूस मार्ग के सभी मकानों की जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से जांच की जा रही है. जांच के दौरान आठ मकानों की छत पर ईंट और पत्थर मिला, जिसे हटाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उनसे बॉन्ड भी भरवाया गया है. इसके अलावा जुलूस मार्ग और विभिन्न चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए स्थानों का चयन किया गया है.
डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि रामनवमी जुलूस पर निगरानी रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अस्थायी सीसीटीवी कैमरा लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सभी कैमरों की मॉनिटरिंग कचहरी स्थित कंट्रोल रूम से की जायेगी. सीसीटीवी के जरिये जुलूस पर कड़ी नजर रखी जायेगी. किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जायेगा. सीसीटीवी के जरिये चिह्नित कर उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.