
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को कई तरह की विश्व स्तरीय मेडिकल सुविधाएं प्रदान की है. जिसमे उन्होंने लगभग 12,850 करोड़ रूपए के कामो की सौगात देश को दी है.
पीएम ने मेडिकल के क्षेत्र में किये गए विस्तार से संबधित 12,850 करोड़ रुपयों के कामो का आज लोकार्पण तथा शिलान्यास किया है. यह आयोजन दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) में आयोजित किया गया था.
इन मेडिकल सेवाओं के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के दूसरे चरण का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम ने गर्भवती महिलाओं के वैक्सिनेशन टाइम को बताने वाले यू-विन पोर्टल का भी शुभारंभ किया. साथ ही पीएम ने क्लाइमेट चेंज और ह्यूमन हेल्थ के लिए स्टेट स्पेसिफिक एक्शन प्लान को भी लॉन्च किया और हेल्थ अवेयरनेस बढ़ाने के लिए ‘प्रकृति परीक्षण अभियान’ भी शुरू किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के 40 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर बांटे. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला रोजगार मेला है, जहां इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए गए है.
मेले की शुरुआत अक्टूबर 2022 में हुई थी. अब तक 13 मेलों में 8.50 लाख से ज्यादा युवाओं काे नौकरी दी जा चुकी है. इससे पहले आखिरी रोजगार मेला 12 फरवरी 2024 को आयोजित किया गया था, जिसमें 1 लाख से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर बांटा गया था.
इस दौरान PM मोदी ने जॉब लेटर पाने वाले युवाओं से कहा कि आप जनता के सेवक हैं शासक नहीं. इसलिए आप गरीबों-पिछड़ों की सेवा कीजिए. अगले 25 सालों में आप ही विकसित भारत बनाएंगे.