पाकिस्तान को PM मोदी का कड़ा संदेश- ‘वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा’

यूटिलिटी

New Delhi : पाकिस्तान की हरकतों पर अब भारत का जवाब पहले से कहीं ज्यादा सख्त और साफ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से साफ शब्दों में कहा है कि अगर पाकिस्तान कुछ करता है, तो जवाब और भी विनाशकारी और निर्णायक होगा. अगर पाकिस्तान गोली चलाएगा, तो हम भी गोली चलाएंगे. अगर हमला करेंगे, तो और बड़ा जवाब मिलेगा. PM मोदी ने आगे कहा, “अगर वहां से गोली चलेगी, तो यहां से गोला चलेगा’. भारतीय सेना के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. आने वाले समय में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. वायुसेना ने सभी से अपील की है कि किसी भी तरह की असत्यापित और अप्रमाणित जानकारी न फैलाएं.

ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है; अगर वे गोली चलाएंगे तो हम गोली चलाएंगे और अगर वे हमला करेंगे तो हम हमला करेंगे: सूत्र

ऑपरेशन सिंदूर से क्या हासिल हुआ?

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने तीन बड़े लक्ष्य हासिल किए हैं, सैन्य, राजनीतिक और मनोवैज्ञानिक

1. सैन्य मकसद: प्रधानमंत्री मोदी का बयान था “मिट्टी में मिला देंगे”. भारत ने वाकई में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया.

2. राजनीतिक मकसद: अब सिंधु जल संधि को आतंकवाद से जोड़ा गया है. जब तक सीमा पार आतंकवाद बंद नहीं होगा, भारत जल पर बातचीत नहीं करेगा.

3. मनोवैज्ञानिक मकसद: “घर में घुस कर मारेंगे” ये अब सिर्फ नारा नहीं रहा, भारत ने पाकिस्तान के दिल में डर बिठा दिया है. उन्होंने देखा कि अब कोई भी सुरक्षित नहीं है, भारत कहीं भी पहुंच सकता है.

कश्मीर मुद्दे पर भारत का रुख साफ

समाचार एजेंसी ANI के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के 26 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नापाक कोशिश की थी, लेकिन भारत ने ऐसा पलटवार किया कि बहावलपुर, मुरीदके और मुजफ्फराबाद के आतंकी अड्डे पूरी तरह ध्वस्त हो गए. ये सभी ठिकाने ISI से जुड़े जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ माने जाते थे.

कश्मीर पर भारत की स्थिति भी एकदम साफ कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार, अब एक ही मुद्दा बचा है, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की वापसी. इसके लिए न कोई मध्यस्थता चाहिए, न कोई बातचीत किसी और मुद्दे पर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *