बिहार

बेगूसराय में पीएम मोदी की हुंकार: कहा—‘महागठबंधन नहीं, लठबंधन है’; राजद-कांग्रेस पर साधा निशाना


Patna, 24 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के बेगूसराय में आयोजित राजग उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पक्ष में मतदान करने की अपील की और विपक्षी महागठबंधन पर जमकर हमला बोला।

‘महागठबंधन नहीं, लठबंधन है’ – मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी दूसरी जनसभा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह “महागठबंधन नहीं, बल्कि लठबंधन है।” उन्होंने आरोप लगाया कि “जंगल राज के नेताओं” ने अपने परिवारों को प्राथमिकता दी और बिहार के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग सरकार ने राज्य को विकास और समृद्धि की राह पर आगे बढ़ाया है।

“निवेशक राजद-कांग्रेस का नाम सुनते ही भाग जाते हैं”

प्रधानमंत्री ने कहा, “जो लोग गरीबों से ज़मीन हड़पकर नौकरी देने का वादा करते हैं, वे कभी रोजगार नहीं दे सकते। निवेशक राजद और कांग्रेस का नाम सुनते ही भाग जाते हैं।”

राजद के चुनाव चिन्ह पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा, “अब बिहार को लालटेन की जरूरत नहीं है, क्योंकि हर मोबाइल में टॉर्च है।” उन्होंने राज्य से युवाओं के पलायन के लिए भी राजद और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।

झारखंड में गठबंधन पर भी बोले प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजद ने दो दशक से कोई चुनाव नहीं जीता, लेकिन फिर भी अहंकार में डूबी है। इसी अहंकार के चलते उसने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को गठबंधन से बाहर कर दिया।
उन्होंने कहा कि झामुमो ने राजद और कांग्रेस की राजनीतिक साजिशों के कारण गठबंधन से दूरी बनाई और अब झारखंड में इन दोनों दलों के साथ अपने रिश्तों पर पुनर्विचार करने के संकेत दिए हैं।

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

मोदी ने कहा कि “कांग्रेस पिछले 35 सालों से बिहार में राजद के रहमो-करम पर टिकी है। जब स्वार्थ और लूट प्राथमिकता बन जाए, तो वे टिकट बेचते हैं और फिर घोटाले करते हैं।”

एनडीए उम्मीदवारों को जिताने की अपील

प्रधानमंत्री ने मंच से बेगूसराय जिले के सभी एनडीए प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की —

  • कुंदन सिंह
  • राजकुमार सिंह (मटिहानी)
  • सुरेंद्र विवेक (साहेबपुर कमाल)
  • अभिषेक आनंद (चेरिया बरियारपुर)
  • संजय पासवान (बखरी)
  • रजनीश कुमार (तेघरा)
  • सुरेंद्र मेहता (बछवारा)

कर्पूरी ठाकुर को दी श्रद्धांजलि

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देकर की। उन्होंने कहा कि 1970 के दशक में बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर ने गरीबों और वंचितों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *