रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रदेश का दौरा किया. उन्होंने पहले बोकारो और फिर गुमला में जनसभा की और लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की. इसके बाद, शाम को राजधानी रांची में पीएम मोदी ने एक मेगा रोड शो किया, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए.पीएम मोदी के स्वागत में लोग सड़कों के दोनों ओर खड़े नजर आए और उत्साह के साथ उनका अभिवादन किया. जवाब में पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया. रोड शो के दौरान “मोदी-मोदी” के नारों से माहौल गूंज उठा.
इस मेगा रोड शो को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए थे. रोड शो की सुरक्षा के लिए 4 हजार जवानों के साथ 17 आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया गया था. इस रोड शो में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई अन्य बीजेपी नेता भी पीएम मोदी के साथ थे.