पीएम मोदी ने 9वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस का शुभारंभ किया, कहा, लाखों युवाओं को मिले हैं रोजगार के अवसर
New Delhi/ Mumbai : प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली में 9वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही भारत ने अपना मेड इन इंडिया’4G स्टैक लॉन्च किया है. भारत ने दुनिया के उन पांच देशों में जगह बना ली है, जिनके पास यह क्षमता है.
प्रधानमंत्री ने इस उपलब्धि को डिजिटल आत्मनिर्भरता और तकनीकी स्वतंत्रता की दिशा में बड़ा कदम करार दिया. कहा कि स्वदेशी 4G और 5G स्टैक के माध्यम से सभी के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित कर पाएंगे.’
प्रधानमंत्री ने बताया कि 2014 की तुलना में भारत में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्शन 6 गुना बढ़ गया है. मैन्युफैक्चरिंग में 28 गुना और मोबाइल फोन एक्सपोर्ट में 127 गुना बढ़ोतरी हुई है. एक दशक में मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने लाखों युवाओं के लिए प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्रदान किये हैं.
पीएम मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर रवाना होंगे. आज शाम मुंबई में देश के सबसे बड़े ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट (नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. खबरों के अनुसार इसका निर्माण 19,650 करोड़ की लागत से किया गया है.
पीएम मोदी मुंबई मेट्रो के आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक के मार्गिका-3 के 2बी चरण का उद्घाटन भी करेंगे. वह युवाओं के लिए ‘स्टेप’(शॉर्ट टर्म एम्प्लॉयमेंट प्रोग्राम) का शुभारंभ करेंगे.
