PM Modi election rally Said a face of terror in Kerala Story targeted Congress

पीएम मोदी की चुनावी जनसभा : बोले- ‘केरला स्टोरी’ में आतंक का एक चेहरा, कांग्रेस पर निशाना साधा

राष्ट्रीय

नई दिल्ली : पीएम मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ‘लव जिहाद’ का मुद्दा उठाया और उसपर बनी फिल्म ‘केरला स्टोरी’ का जिक्र किया. साथ ही इस मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना भी साधा.

दुर्भाग्य है कांग्रेस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही

पीएम मोदी ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस समाज को तहस- नहस करने वाली इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है और पिछले दरवाजे से इस प्रवृत्ति वालों के साथ राजनीतिक सौदेबाजी कर रही है. प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के बल्लारी में आज एक जनसभा को संबोधित किया.

वोट बैंक के लिए कांग्रेस ने आतंकवाद को पाला- पोसा

पीएम मोदी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति की वजह से कांग्रेस ने आतंकवाद को पाला- पोसा और पनाह दी. फिल्म ‘केरला स्टोरी’ का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल देश का एक खूबसूरत राज्य है. यहां के लोग परिश्रमी और प्रतिभाशाली हैं.

‘केरला स्टोरी’ में आतंकी साजिश’ का खुलासा, छद्म नीतियों पर आधारित

पीएम ने कहा कि इसी केरल में चल रही ‘आतंकी साजिश’ (लव जिहाद) का खुलासा इस फिल्म में किया गया है. फिल्म एक राज्य में चल रही आतंक की छद्म नीतियों पर आधारित है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का स्वरूप बदल रहा है. तस्करी, नशीले कारोबार और सांप्रदायिक उन्माद के आतंकवाद से तार जुड़े हैं.

आतंकवाद का नया स्वरूप लव जिहाद पैदा हो गया

बीते कुछ वर्षों में आतंकवाद का नया स्वरूप (लव जिहाद) पैदा हो गया है. बम- बंदूक और पिस्तौल की आवाज सुनाई देती है, लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिशों की आवाज नहीं होती. कोर्ट तक ने आतंकवाद के इस स्वरूप पर चिंता जतायी है.

कांग्रेस पर ‘झूठे नैरेटिव’ गढ़ने के आरोप लगाये

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर चुनाव जीतने के लिए ‘झूठे नैरेटिव’ गढ़ने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठे सर्वे करवाकर अपनी वाहवाही करती है और कर्नाटक में भी यही कर रही है.

‘ऑपरेशन कावेरी’ का भी जिक्र किया

इस दौरान प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कावेरी’ के जरिए सूडान से भारतीयों को निकालने का भी विशेष उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि बड़े- बड़े देश अपने नागरिकों को वहां से निकालने से मना कर रहे हैं. इसके बावजूद हमने पूरी वायु सेना और नौसेना इस काम में लगा दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *