प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को विश्वभर के निवेशकों से भारत के ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भविष्य की दुनिया में ऊर्जा क्षेत्र का बड़ा रोल रहने वाला है और भारत ऊर्जा के नए संसाधनों के विकास और ऊर्जा परिवर्तन में सबसे मजबूत आवाज बनकर उभरा है.
पीएम बेंगलुरु में किया ऊर्जा सप्ताह-2023 का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) वर्तमान में कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर हैं. आज उन्होंने बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह-2023 का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में दुनियाभर के 30 से अधिक मंत्रियों की उपस्थिति रही. इस दौरान 30 हजार प्रतिनिधि, एक हजार प्रदर्शनकर्ता और 500 वक्ता भारत के ऊर्जा भविष्य की चुनौतियां और अवसर पर चर्चा करेंगे. कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री वैश्विक तेल व गैस संस्थानों के सीईओ के साथ गोलमेज संवाद करेंगे.
भारत तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि विभिन्न चुनौतियों के बावजूद भारत वर्तमान में विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है. एक स्थिर सरकार, निरंतर रिफॉर्म और सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण के जरिए हमने कई चुनौतियों को पार किया है.
हरित ऊर्जा को लेकर प्रतिबद्धता और प्रयास दुनिया ने देखा
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि 2014 के बाद से भारत की हरित ऊर्जा को लेकर प्रतिबद्धता और प्रयास दोनों को दुनिया ने देखा है. बीते 9 वर्षों में अक्षय ऊर्जा की क्षमता को 70 से 170 गिरावट किया गया है. सोलर ऊर्जा क्षमता को 20 गुना बढ़ाया गया है. पवन ऊर्जा की क्षमता में भारत चौथे नंबर पर है और इस दशक के अंत तक 50 प्रतिशत गैर जीवाश्म ईंधन क्षमता का लक्ष्य लेकर चल रहा है. अब हम 20 प्रतिशत एथेनॉल ब्लेंडिंग के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं.
ऊर्जा परिवर्तन को लेकर बड़े स्तर पर प्रयास
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत में ऊर्जा परिवर्तन को लेकर बड़े स्तर पर प्रयास चल रहे हैं. यह अध्ययन का विषय है. इसके दो पहलु हैं. पहला अक्षय ऊर्जा स्रोतों को अपनाना और दूसरा ऊर्जा संरक्षण के प्रभावी तरीकों को अपनाना.
ऊर्जा क्षेत्र में रणनीति के 4 प्रमुख कार्यक्षेत्र
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने ऊर्जा क्षेत्र में भारत की रणनीति के 4 प्रमुख कार्यक्षेत्र बताए. उन्होंने कहा कि भारत अपना घरेलू उत्पादन बढ़ाने की दिशा में प्रयास कर रहा है. वितरण और विकेंद्रीकरण को बढ़ा रहा है. बायोफ्यूल, इथेनॉल और कंप्रेस्ड बायोगैस तथा सोलर ऊर्जा जैसे वैकल्पिक ऊर्जा साधनों का विस्तार कर रहा है. वहीं इलेक्ट्रिक बिजली से चलने वाले वाहनों और हाइड्रोजन के जरिए कार्बन उत्सर्जन को कम कर रहा है.
इंडोर सोलर कुकिंग प्रणाली के ट्विन टॉप मॉडल का लोकार्पण
इस दौरान प्रधानमंत्री ने इंडियन ऑयल इंडोर सोलर कुकिंग प्रणाली के ट्विन टॉप मॉडल का लोकार्पण किया. यह घर के भीतर सौर ऊर्जा से खाना पकाने का क्रांतिकारी समाधान है. जो सूर्य ऊर्जा के साथ-साथ सहायक ऊर्जा स्रोतों से भी काम करता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सोलर कुकटॉप भारत में ग्रीन एंड क्लीन कुकिंग को एक नया आयाम देने जा रहा है.