Football Center of Excellence

फुटबॉल सेंटर ऑफ एक्सेलेंस के लिए गुमला में उमड़े खिलाड़ी, ट्रायल के पहले दिन 200 से अधिक खिलाड़ियों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया

खेल राँची

राँची : झारखंड खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में नवसृजित सेंटर फॉर एक्सेलेंस फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र (एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र) के लिए बालक एवं बालिका वर्ग के 16 वर्ष से 22 वर्ष तक के खिलाड़ियों का चयन होना है. आज गुमला के संत संतइग्नासियुस हाई स्कूल में आयोजित ट्रायल के पहले दिन बालक एवं बालिका वर्ग में चयन में भाग ले रहे झारखंड के खिलाड़ी जिनकी आयु 1 अप्रैल 2023 तक 16 से 22 वर्ष तक थी.

200 से अधिक खिलाड़ियों का बैट्री टेस्ट एवं स्किल टेस्ट लिया गया

 आधार कार्ड, मैट्रिक उतीर्ण प्रमाण पत्र,मान्यता प्राप्त अंतराष्ट्रीय,राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय, आल इंडिया यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित खेलों में भागेदारी एवं मेडलिस्ट का प्रमाण पत्र के आधार पर रजिस्ट्रेशन किया गया. जिसमें पहले दिन 200 से अधिक खिलाड़ियों का बैट्री टेस्ट एवम स्किल टेस्ट लिया गया. बैट्री टेस्ट अन्तर्गत ऊंचाई, वजन, 30 मीटर, 10 मीटर  गुणा 6 सटल रनिंग, बॉल थ्रो, 800 मीटर, वर्टिकल जंप समेत कई तरह के टेस्ट लिए गए.

9 अप्रैल को गुमला में ट्रायल आयोजित होगा

वहीं 9 अप्रैल को भी गुमला में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे. गुमला के बाद 12-13 अप्रैल -एसोसियेशन फुटबॉल ग्राउंड- चाईबासा, 15-16 अप्रैल – फुटबॉल स्टेडियम दुधानी-दुमका, 19-20 अप्रैल-रामा साहू  हाई स्कूल- गढ़वा, 24-25 अप्रैल – कर्जन स्टेडियम- हजारीबाग में ट्रायल होंगे.

अंतिम चयन प्रक्रिया 28 और 29 अपैल को

उपर्युक्त स्थलों से चयनित खिलाड़ियों का अंतिम चयन प्रक्रिया  28 एवं 29 अपैल को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी रांची में किया जायेगा. अंतिम रूप से चयनित(बालक/बालिका) खिलाड़ियों को राज्य सरकार निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा.

इस अवसर पर ये लोग उपस्थित रहे

इस अवसर पर चयन समिति के देवेन्द्र कुमार सिंह, खेल परामर्शी सह प्रतियोगिता प्रबंधक, साझा,  मो सलीम, आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र चाईबासा, अजय सुभाष तिर्की, आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र, गिरिडीह, योगेश प्रसाद यादव, आवासीय प्रशिक्षण केंद्र ,साहेबगंज, सतीश मिंज सहायक प्रशिक्षक आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र, गुमला उपस्थित रहे.

वही चयन में हेम लता बुन, जिला खेल पदाधिकारी गुमला, गुमला के फुटबॉल प्रशिक्षक वीणा केरकेट्टा,रिजवान अली, रायमुनी कुमारी, सुबीर कुजूर,जितेंद्र कच्छप ,एथलेटिक्स प्रशिक्षक आलोक सिंह, हॉकी प्रशिक्षक पीटर किंडो  समेत अन्य का सराहनीय सहयोग रहा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *