रांची : आजादी का महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रव्यापी पौधरोपण अभियान चलाया गया. केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी के निर्देशानुसार आज पूरे देश में सभी NH के किनारे पौधारोपण अभियान चलाया गया. इसकी शुरुआत मंत्री श्री गड़करी ने तिरूपति से की.
राँची में 1000 हजार पौधे लगाये गये
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण,(PIU)राँची, RO, राँची ने आज प्लांटेशन एजेंसी PETCI(पैट्सी) के साथ मिलकर NH-33 के किनारे (झाबरी गाँव) में 1000 हजार पौधे लगाये. इस अवसर पर श्री विजय कुमार,परियोजना निदेशक,NHAI,राँची ने पौधारोपण की शुरुआत की साथ ही उपस्थित लोगों को वृक्षारोपण का महत्व समझाया.
वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना बेमानी : अर्चित आनंद
इस अवसर पर पैट्सी के सचिव अर्चित आनंद ने भी पौधा लगाया और बताया की “वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना बेमानी है”. बताते चलें कि NHAI द्वारा पूरे देश में वृहद् वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में PETCI(पैट्सी)को भी NH-33 के पैकेज-2 में सड़क के दोनों तरफ़ और बीच में करीब 69000 पौधे लगाने और उसकी देखभाल का जिम्मा दिया गया है.
इस अवसर पर NHAI वरिष्ठ पदाधिकारी, पैट्सी के अधिकारियों सहित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, खिदडीह के छात्र/छात्राएँ शामिल थे.