sushil modi

राहुल गांधी की नहीं, प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर देश की जनता का भरोसा : सुशील मोदी

बिहार

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जब 1 रुपये भेजती थी, तब मात्र 15 पैसे जनता तक पहुंचते थे. आज एनडीए सरकार किसानों-गरीबों के खाते में सीधे पैसे भेजती है. देश राहुल गांधी की नहीं, पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा करता है.
सुशील मोदी ने शुक्रवार को गयान जारी कर कहा कि बिहार में कांग्रेस न अपने विधायकों को एकजुट रख पा रही है, न उनका भविष्य सुरक्षित है. जो राहुल गांधी अमेठी और रायबरेली सहित उत्तर प्रदेश की किसी सीट से कांग्रेस के जीतने की गारंटी नहीं दे सकते, वे किसानों को फसल खरीदने और 30 लाख युवाओं को नौकरी देने की गारंटी कैसे दे सकते हैं?

भाकपा पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर गठबंधन तोड़ चुकी है

उन्होंने कहा कि पिछले साल नवम्बर-दिसम्बर में तीन हिंदी भाषी राज्यों के विधानसभा चुनाव में जनता राहुल गाँधी की गारंटी को खारिज कर चुकी है. जातीय जनगणना कराने का मुद्दा फेल हो गया. मोदी ने कहा कि अमेठी की जनता ने राहुल गाँधी को नकार दिया, इसलिए उन्होंने जमानत जब्त होने के डर से फिर केरल के मुस्लिम-बहुल वायनाड संसदीय क्षेत्र से ही चुनाव लड़ने का फैसला किया. वहाँ भाकपा पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर गठबंधन तोड़ चुकी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं दिखायी. उन्होंने राजस्थान से राज्यसभा सदस्य बनने का सुरक्षित रास्ता चुन लिया. हारने के डर से सहमी कांग्रेस की किसी भी गारंटी पर जनता को भरोसा नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *