केन्द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि एक विशेष वर्ग की तुष्टीकरण की राजनीति अब नहीं चलेगी. हिंदुओं पर अत्याचार होगा तो गिरिराज बोलेगा ही. हमने सबका साथ सबका विकास की राजनीति की है. आज पाकिस्तान के लोग भी नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा कर रहे हैं. जबकि यहां मुट्ठी भर लोग इस्लामिक स्टेट की मांग कर रहे हैं.
रामनवमी जुलूस या दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में रोड़ेबाजी क्यों होती है
भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को बलिया नगर परिषद क्षेत्र के हनुमान महतो चौक के समीप आयोजित महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास, शौचालय योजना, आयुष्मान कार्ड, मुफ्त राशन, उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर आदि जाति या धर्म को देखकर नहीं दिया जाता है. फिर लखमीनियां में शाहीन बाग क्यों. रामनवमी जुलूस या दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में रोड़ेबाजी क्यों होती है.
नौ वर्ष में ही तीन करोड़ 50 लाख लाभुकों को आवास मुहैया करा चुकी है
गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के चहुमुखी विकास के लिए मोदी सरकार द्वारा दिए गए 60 से 65 हजार करोड़ के योजनाओं की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के द्वारा 29 साल में देश में तीन करोड़ 25 लाख आवास योजना के लाभुकों को आवास मुहैया कराई थी. जबकि नरेन्द्र मोदी की सरकार विगत करीब नौ वर्ष में ही तीन करोड़ 50 लाख लाभुकों को आवास मुहैया करा चुकी है.
मजहबी नफरत फैलाने वाले के खिलाफ हम हमेशा से खड़े रहे हैं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि बिहार में सत्ता में बने रहने के लिए जात-पात एवं धर्म की राजनीति की जा रही है. हिंदुओं को बांटने का प्रयास किया जा रहा है. बिहार सरकार द्वारा जमीन नहीं दिए जाने के कारण बेगूसराय के विकास के लिए आए 750 करोड़ रुपये लौट गए. सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने कहा कि भाजपा विकास, समाज, संघर्ष एवं सेवा की बात करती है. मजहबी नफरत फैलाने वाले के खिलाफ हम हमेशा से खड़े रहे हैं.
भाजपा नगर अध्यक्ष राकेश रोशन मुन्ना की अध्यक्षता एवं संचालन मैं आयोजित कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष यक्ष राजीव वर्मा एवं जिला परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान सहित अन्य ने भी संबोधित ने किया. सभा के दौरान मो. नौशाद, पूर्व वार्ड पार्षद नीरज कुमार सिंह, दामोदर महतो, ब्रह्मदेव पासवान, निरंजन चौधरी, रामबदन चौधरी, लालू यादव, सरयु महतो, मंजेश यादव एवं अर्जुन यादव सहित 15 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.