इरफान को लात मारकर बाहर निकालेगी जामताड़ा की जनता: राफिया नाज

यूटिलिटी

जामताड़ा: मैंने देखा है कि जामताड़ा की जनता बहुत ही जागरुक है और इस बार यहां के बड़बोले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को धक्के मार कर इस विधानसभा से बाहर निकालने का काम करेगी. रविवार को जामताड़ा भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान सुप्रसिद्ध योग शिक्षिका और भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने उक्त बातें कही. राफिया ने कहा कि इरफान अंसारी ना हिंदू के हैं, ना मुसलमान के और ना ही आदिवासी के, यह सिर्फ पैसों के हैं और अपने आप के हैं.

उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी ने 10 साल तक यह लोगों को बरगलाकर राज किया और आज भी उनकी मनसा यही है. कहा कि एक तरफ वह साड़ी खरीद कर महिलाओं को तन ढकने के लिए बांटते हैं और दूसरी तरफ महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक बयान देकर नारी शक्ति का अपमान करते हैं. राफिया ने कहा कि मुझे तो शर्म आती है हेमंत सरकार पर जो ऐसे अभद्र लोगों को गोद में बिठाकर रखे हुए है. उन्होंने कहा कि कल्पना सोरेन मंच पर आंसू बहाती है और प्रलाप करती है, लेकिन जनता के समक्ष यह नहीं बताती कि उनके अपने कार्यकाल में महिला आयोग का गठन क्यों नहीं हुआ. बहू बेटियों के खिलाफ जितने अत्याचार हो रहे हैं उसके ऊपर उन्होंने क्या कदम उठाया इसकी कोई जानकारी आम जनता को नहीं दी जाती है.

इरफान जैसे बदमिजाज लोग जो आए दिन महिला सम्मान में आपत्तिजनक बातें बोलते हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. उन्होंने कहा कि कल्पना सोरेन को इन सब बातों पर भी जनता को जवाब देना चाहिए। राफिया ने बताया कि पूर्ण बहुमत के साथ झारखंड में इस बार एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी आभा आर्या सहित अन्य भाजपा सदस्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *