इंडी गठबंधन के लोग देश की प्रगति को रोकना चाहते हैं : अमर बाउरी

यूटिलिटी

पलामू : नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि हम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधान सेवक बनाने के लिए खड़े हैं. देश के पास एक ऐसा नेता है, जिसके पास विजन है. उनके नेतृत्व में हम देश ही नहीं दुनिया का कल्याण करना चाहते हैं जबकि सामने इंडी गठबंधन के लोग देश की प्रगति को रोकना चाहते हैं. इसके लिए लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं.

वे शनिवार पलामू में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या सत्ता में आने के साथ ही शुरू कर दी. उन्होंने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का कभी सम्मान नहीं किया. गरीब, आदिवासी, दलित और वंचितों को संविधान में उठाने की बात करने वाले बाबा साहब को भुला दिया. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें सम्मान देने का काम किया. पूरे विश्व में स्थापित करने का काम किया.

बाउरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व में करोड़ों गरीबों को सिर पर छत मिला है. उन्हें पक्का मकान मिला है. करोड़ों लोगों को आज मुफ्त राशन दिया जा रहा है. मुफ्त गैस कनेक्शन दिया. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की धरती से प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की लांचिंग की. इससे गरीबों को 5 लाख रुपये के इलाज की सुविधा मुफ्त मिल रही है. साथ ही कहा कि देश में इमरजेंसी लगाने वाले आज लोकतंत्र की हत्या की बात कर रहे हैं. राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाने वाले लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं.

बाउरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने झारखंड को आगे बढ़ाने का काम किया जबकि सत्ता में इंडी गठबंधन की सरकार आने पर झारखंड को लूट लिया. जल, जंगल, जमीन, पहाड़ और बालू की रक्षा करने का नारा देने वाली सरकार ने हर तरफ लूट मचा दिया. ऐसा लूट मचाया कि जेल की हवा खाने चले गए. क्योंकि, प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया है कि ना खाएंगे ना खाने देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *