RCP Singh

आरसीपी सिंह का CM नीतीश पर तंज, कहा – नीतीश के आसपास रहने वाले उन्हें कहीं का नहीं छोड़ेंगे

बिहार

पटना : तीन राज्यों में जीत से उत्साहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं. पार्टी के नेता इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दे रहे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने भी प्रधानमंत्री को इस शानदार जीत के लिए बधाई दी. इसके साथ उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार के आसपास जितने भी लोग हैं वे उन्हें कहीं का नहीं छोड़ेंगे.

आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू पार्टी मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ती है और 43 वोट आता है

आरसीपी सिंह ने रविवार को यहां कहा है कि जदयू पार्टी मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ती है और 43 वोट आता है. उनका एक नेता बोल रहा है कि यदि नीतीश बाबू को इज्जत दिया होता तो कांग्रेस की ये हालत नहीं होती. ऐसे में जो 43 वोट जदयू को आया वो उनको मिलता. मैंने पहले भी कहा है कि बिहार में स्थिति ये है कि जनता दल यूनाटेड पार्टी की नैया डूब चुकी है. नीतीश जब राजग में थे तब उनके साथ हम लोग थे. उस समय नीतीश बाबू का स्वास्थ्य भी अच्छा था और काम भी बढ़िया कर रहे थे लेकिन जब से हम लोग छोड़े हैं और जिस तरह के लोग उनको घेरे हुए हैं उनकी तबीयत भी ठीक नहीं रहती है और बिहार काम के मामले में भी फिसड्डी हो गया है.

जीतन राम मांझी ने कहा बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल है, राजस्व का नुकसान हो रहा है

जीतन राम मांझी के शराबबंदी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि हम बराबर बोल रहे हैं कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है और राजस्व का तो नुकसान हो ही रहा है. साथ ही लाखों की संख्या में गरीब लोगों पर मुकदमे दर्ज हैं. इसमें फायदा किसको हुआ है? जब अवैध शराब की बिक्री हो रही है तो अवैध शराब के जो कारोबारी हैं उनको ही फायदा हो रहा है. इससे तो राज्य का भी नुकसान हुआ और राजस्व का भी नुकसान हुआ है. इससे किसी का भला नहीं हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *