रांची : आंग्ल नववर्ष पर राजधानी रांची के सभी मंदिरों में बुधवार सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. रांची के पहाड़ी मंदिर, चुटिया के सुरेश्वर धाम, मेन रोड के काली मंदिर, हनुमान मंदिर, दुर्गा बाड़ी, रातू रोड के दुर्गा मंदिर सहित अन्य मुहल्लों के मंदिरों में सुबह से ही लोग पहुंचकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
लोगों ने परिवार के साथ नए वर्ष की शुरुआत भगवान के दर्शन के साथ की. साथ ही बेहतर स्वास्थ्य, समृद्धि और सुख-शांति की कामना की. इस दौरान रांची के पहाड़ी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पुलिस के जवान और स्वयंसेवक मुस्तैद थे. पहाड़ी मंदिर में भक्त अरघा सिस्टम से जल अर्पण कर रहे हैं.
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि भीड़ के मद्देनजर पहाड़ी मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.