जनता ने आकांक्षाओं-आशाओं को मतदान के माध्यम से अभिव्यक्त किया: हेमन्त सोरेन

यूटिलिटी

रांची : चुनाव संपन्न होने के बाद हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखण्ड की पावन धरती पर लोकतंत्र का यह महापर्व अद्भुत रहा. दोनों चरणों में राज्य की जनता ने अपनी आकांक्षाओं और आशाओं को मतदान के माध्यम से अभिव्यक्त किया है. यह केवल एक चुनाव नहीं, बल्कि एक नए, समृद्ध और सशक्त झारखण्ड के निर्माण का संकल्प है.

सोरेन ने कहा कि बुजुर्ग, युवा, श्रमिक , महिला, किसान सभी ने उत्साह और उमंग के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना अभूतपूर्व आशीर्वाद दिया. खासकर, राज्य की आधी आबादी हमारी मंईयां ने बढ़-चढ़कर अपने हक अधिकार, मान और सम्मान के लिए ऐतिहासिक रूप से झामुमो और इंडिया गठबंधन को अपना असीम आशीर्वाद दिया. हम दृढ़ता से प्रण लेते हैं कि अमर वीर शहीदों के बलिदान को साकार करेंगे. महान क्रांतिकारियों के सपनों को पूरा करेंगे. आंदोलनकारियों की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देंगे और मिलकर बनाएंगे एक नया, सोना झारखण्ड. इस पावन अवसर पर मैं नतमस्तक हूं प्रत्येक मतदाता के प्रति, कर्तव्यनिष्ठ मतदानकर्मियों के प्रति, झामुमो और इंडिया गठबंधन के समर्पित कार्यकर्ताओं के प्रति और उन सभी राजनीतिक दलों के प्रति, जिन्होंने लोकतंत्र को मजबूत किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *