![](https://scontent.fpat1-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/473373341_483115271491958_5513601560207910719_n.jpg?stp=dst-jpg_p180x540_tt6&_nc_cat=111&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=jmZb3EuZ4YsQ7kNvgEY2lHD&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-1.fna&_nc_gid=AAeOjsvchodi5i-8jbMNMXB&oh=00_AYA56nLS-ouioQUH3kRjXMEj41Cfvh2OnoPFX7wJ1kr6QA&oe=678D6D1E)
पलामू : स्मार्ट बिजली मीटर के विरोध में लोग उतर गए हैं. लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि तत्काल स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई को रोका जाए अन्यथा यह लोकतंत्र है और शासन में बैठे लोगों को सत्ता दे सकते हैं तो उन्हें उतारा भी जा सकता है. साथ ही आन्दोलन की चेतावनी भी दी गई.
इस मामले को लेकर डालटनगंज के एक होटल में बुधवार अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन, पलामू के बैनर तले पत्रकार वार्ता में सामाजिक कार्यकर्ता अख्तर जमां ने कहा कि दबाव डालकर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. लगाने से पहले कंज्यूमर को विश्वास में लेना चाहिए था. स्मार्ट मीटर लगाने के फायदे बताना चाहिए था. इससे सरकार को क्या फायदा होगा, यह भी जानकारी दी जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. जबरन स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. मीटर लगाने वाले गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं. इतना ही नहीं जो विरोध कर रहे हैं उनका बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दी जा रही है. यह पूरी तरह से मनमानी है. लोग इसका विरोध करें.
अख्तर जमां ने कहा कि स्मार्ट मीटर को उखाड़ कर फेंक दें. उन्होंने कहा कि स्मार्ट बिजली मीटर अडानी ग्रुप ने तैयार किया है. सिर्फ इस कंपनी की झोली भरने के लिए स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं पर थोपा जा रहा है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि तत्काल स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई को रोका जाए, अन्यथा यह लोकतंत्र है और शासन में बैठे लोगों को सत्ता दे सकते हैं तो उन्हें उतारा भी जा सकता है. साथ ही आन्दोलन की चेतावनी दी गई. इस मौके पर अनवर अंसारी, जीशान खान, अमरनाथ जायसवाल और विश्वनाथ राम घुरा समेत अन्य लोग मौजूद थे.