रांची : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि राज्य की मौजूदा व्यवस्था से जनता खुश नहीं है. सरकार की गलत नीतियों का असर आम आदमी के जीवन पर पड़ रहा है. गैर जवाबदेह शासन ने प्रदेश को पीछे धकेला है. लोगों ने जिन्हें सत्ता संभालने की जिम्मेदारी दी वे जनता का विश्वास जीतने में पूर्णतः विफल रहे हैं. सुदेश कुमार महतो रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
जेएमएम और कांग्रेस के पदाधिकारियों समेत सैकड़ों लोगों ने थामा आजसू पार्टी का दामन
इस दौरान लोहरदगा, जमशेदपुर और रांची से आए जेएमएम, कांग्रेस के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों ने सैकड़ों की संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि अच्छे विचार के साथ प्रदेश में काम करने का समय आ गया है. चौबीस में हम सभी को मिलकर झारखंड को विकास की पटरी में लाना है. आजसू पार्टी जनता के उत्थान के लिए आप सभी को मंच देगी.
यह प्रदेश अपनी क्षमता और ताकत पर खड़ा होगा
उन्होंने कहा कि झारखंड को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ लड़ाई का सही वक्त है. यह प्रदेश अपनी क्षमता और ताकत पर खड़ा होगा. इस प्रदेश की संभावनाओं को आजसू पार्टी और उसके कार्यकर्ता अपनी मेहनत से यथार्थ में बदलेंगे. 30 साल से अधिक जेएमएम में रहने के बाद पार्टी में शामिल हुए जेएमएम के लोहरदगा जिला सचिव रन्तु उरांव ने कहा कि जिस आशा और उम्मीद से झारखंड का निर्माण हुआ लेकिन उसका एक कतरा भी पूरा नहीं हुआ. हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी लेकिन वो झारखंड को संवारने में विफल रहे. इसलिए आज आजसू पार्टी में शामिल हो रहा हूं.
पांच साल में सरकार ने जनता के लिए कुछ नहीं किया
जेएमएम को छोड़ पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले धीरज कुमार यादव ने कहा कि जेएमएम से 26 साल के रिश्ते को तोड़कर आज आजसू पार्टी में शामिल हो रहा हूं. पांच साल में सरकार ने जनता के लिए कुछ नहीं किया. सुदेश को राज्य की जनता उम्मीद भरी नजरों से देख रही है. आने वाले चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा.
इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता देवशरण भगत, हसन अंसारी, लोहरदगा विधानसभा प्रभारी नीरू शांति भगत, मुकुंद चंद्र मेहता, लाल गुड्डू नाथ शाहदेव मुख्य रूप से उपस्थित थे.