धनबाद में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, डीसी ने दिया रूट पालन और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग का सख्त निर्देश
धनबाद : मुहर्रम को लेकर धनबाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। बुधवार को न्यू टाउन हॉल, धनबाद में उपायुक्त (DC) आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कानून-व्यवस्था, जुलूस की निगरानी, रूट मैप, सोशल मीडिया और नागरिक सुविधा से जुड़े विषयों पर गहन मंथन हुआ।
जुलूस रूट और समय का होगा सख्ती से पालन
डीसी आदित्य रंजन ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी अखाड़ा दल अपने निर्धारित रूट और समय का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि संबंधित थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी (CO) को निर्देशित किया गया है कि वे जुलूस मार्ग का पूर्व भौतिक सत्यापन अवश्य करें, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
सोशल मीडिया पर रहेगी नजर, भड़काऊ पोस्ट पर होगी सख्त कार्रवाई
डीसी ने कहा कि मुहर्रम के दौरान सोशल मीडिया पर भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाले पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि कोई अफवाह या गलत जानकारी सामने आए, तो तत्काल नजदीकी थाना को सूचित करें।
डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, ताजिया की ऊंचाई को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह
एसएसपी प्रभात कुमार ने जानकारी दी कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देशों के आलोक में डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने सभी अखाड़ा दलों से ताजिया की ऊंचाई को लेकर सावधानी बरतने को कहा, ताकि मार्ग में कोई बाधा न आए।
🔸 शांति समिति ने दिए कई अहम सुझाव
बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों ने भी प्रशासन को कई उपयोगी सुझाव दिए, जिनमें शामिल हैं:
- खतरनाक करतबों से परहेज
- भारी वाहनों के जुलूस मार्ग में प्रवेश पर प्रतिबंध
- सूचना साझा करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप का गठन
- स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत
- बिजली-पानी की व्यवस्था
- स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक और एंबुलेंस की उपलब्धता
- खराब सड़कों की मरम्मत
वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, प्रभारी एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) हेमा प्रसाद, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, एसडीओ राजेश कुमार, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, और जिले के सभी विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
