रांची

फुटपाथ दुकानदारों ने नगर निगम का किया घेराव, संवैधानिक अधिकारों की मांग

Ranchi : रांची के फुटपाथ दुकानदारों ने सोमवार को नगर निगम का घेराव कर संवैधानिक अधिकारों की मांग की. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) के बैनर तले हजारों दुकानदारों ने प्रदर्शन किया.

घेराव का नेतृत्व संदीप कुमार वर्मा (एटक), विकास वर्मा, भाकपा राज्य सचिव महेंद्र पाठक और जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने किया. दुकानदारों ने 2009 व 2014 में संसद से पारित कानून और झारखंड सरकार द्वारा 2017 में बनाए गए स्ट्रीट वेंडर एक्ट को लागू करने की मांग उठाई.

दुकानदारों की प्रमुख मांगें

नई वेंडिंग जोन और नई वेंडिंग कमेटी का गठन.
गैरकानूनी बेदखली और पुलिसिया दुराचार पर रोक.
सर्वेक्षण कर सभी दुकानदारों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना.
वेंडिंग जोन में शौचालय, पेयजल व स्टोरेज जैसी बुनियादी सुविधाएं.
नगर निगम के प्रशासक ने दुकानदार नेताओं से वार्ता की और अधिकांश मांगों पर सहमति जताई. नेताओं ने कहा कि यह लड़ाई लंबी है और केवल मौखिक आश्वासन से काम नहीं चलेगा.

सरकार और कॉरपोरेट पर आरोप

नेताओं ने कहा कि फुटपाथ दुकानदार आबादी के 80% लोगों को सस्ते दर पर सामान मुहैया कराते हैं, लेकिन सरकार बड़े-बड़े कॉरपोरेट घरानों के दबाव में खुदरा व्यापार को बढ़ावा दे रही है. निगम भी मोटी रकम वसूल कर दुकानदारों को खत्म करने की साजिश कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *