Rail

Patna Metro Project : पटना में मेट्रो रेल परियोजना की टनल खुदाई का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

बिहार

Patna Metro Project : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोइन- उल-हक स्टेडियम में पटना मेट्रो रेल परियोजना के लिए टनल बोरिंग मशीन का बटन दबाकर टनल खुदाई कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर मेट्रो रेल परियोजना के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को वृत्तचित्र के माध्यम से निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मुख्यमंत्री के समक्ष पटना मेट्रो के निर्माण कार्य से संबंधित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।

मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया

शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाएं और जल्द से जल्द इसे पूरा करें। मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो के प्रतीक चिह्न का भी अनावरण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।

पटना मेट्रो रेल का निर्माण कार्य पूर्ण होने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी

कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि मेट्रो ट्रेन कई जगहों पर जमीन के ऊपर एवं कहीं पर अंडरग्राउंड चलेगी। यहां पर मेट्रो स्टेशन भी जमीन के अंदर ही बनेगा। पिछले साल हमलोग यहां आकर अंडरग्राउंड कार्य को शुरु करवाये थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के समय मेट्रो का काम शुरु हुआ था। उस समय भी हम वहां के काम को देखा था। पटना मेट्रो रेल का निर्माण कार्य पूर्ण होने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जायका से फंड मिल रहा

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि तेजी से इसका निर्माण हो। इसको लेकर जो कुछ भी जरुरी है हमलोग कर रहे हैं। पटना में कई जगहों पर मेट्रो निर्माण का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी। जायका से 60 प्रतिशत फंड आना है। इसको लेकर एग्रीमेंट हो गया है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जायका से फंड मिल रहा है। सभी लोग मिलकर तेजी से काम कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *