रांची : धुर्वा स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में रविवार को 217 होमगार्ड्स की पासिंग आउट परेड आयोजित की गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट सीटीआई कौशिक कुमार ने किया. 63 दिवसीय इस प्रशिक्षण में शारीरिक और शस्त्र प्रशिक्षण शामिल था. मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी होमगार्ड्स अजय लिंडा शामिल हुए.
प्रशिक्षण की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह रही कि पहली बार महिला होमगार्ड्स को इंसास राइफल का प्रशिक्षण और फायरिंग कराई गयी. कई प्रशिक्षुओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, कुछ ने इंसास और .303 राइफल में 10/10 का सटीक निशाना लगाया. पासिंग आउट परेड का नेतृत्व परेड कमांडर अपर्णा कुमारी ने किया. यह पासिंग आउट परेड राज्य के लिए गर्व का क्षण है, जो इन होमगार्ड्स की सेवा और सुरक्षा के प्रति तत्परता को दर्शाती है.