ट्रेन में बैठकर यात्री झारखंड की हसीन वादियों का लेंगे लुत्फ

रामगढ़

रामगढ़ : झारखंड पर्यटन के क्षेत्र में हर दिन एक नया इतिहास बन रहा है. दूसरे प्रदेश के लोगों को झारखंड की हसीन वादियां और पहाड़ी अपनी और आकर्षित करते हैं. यहां की खूबसूरत घाटियों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. भारतीय रेल ने झारखंड की इन हसीन वादियों का लुत्फ उठाने के लिए यात्रियों को विस्टाडोम कोच से लैस इंटरसिटी ट्रेन की सौगात दी है. मंगलवार को गिरिडीह से चलकर यह ट्रेन शाम 5 बजे बरकाकाना जंक्शन पहुंची. जंक्शन पर तीन मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन रामगढ़ कैंट स्टेशन की तरफ बढ़ी.

विस्टाडोम कोच लेकर बरकाकाना जंक्शन पहुंची इंटरसिटी ट्रेन

इंटरसिटी ट्रेन में सवार होकर सांसद जयंत सिन्हा हजारीबाग से ही बरकाकाना जंक्शन पहुंचे थे. पूरे रास्ते उन्होंने हसीन वादियों का लुत्फ उठाया. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने झारखंड वासियों को जो सौगात दी है वह अविस्मरणीय है. आज लोग जंगल सफारी और जू में विस्टाडोम की तरह ओपन जीप और छोटी कर में घूमते हैं. लेकिन हर दिन गिरिडीह से रांची तक के सफर को यादगार बनाने के लिए यह इंटरसिटी ट्रेन अपने आप में अनोखी है.

सांसद और विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गिरिडीह से चलकर बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंची इंटरसिटी ट्रेन को सांसद जयंत सिन्हा और विधायक अंबा प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इंटरसिटी एक्सप्रेस में ही एक बोगी विस्टाडोम कोच लगाया गया है. जो गिरिडीह से चलकर रांची तक जाएगी, हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के दूरगामी सोच के कारण या सफल हो पाया है. जनता बहुत ही कम पैसे में हजारीबाग से रांची तक का सफर तय कर सकती है. बरकाकाना रेलवे स्टेशन से रांची जाने के दौरान चार सुरंगें मिलेंगी. यह दृश्य काफी रोमांचक होगा.

मौके पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि हेमंत सरकार की सकारात्मक पहल के कारण जनता को यह सौगात मिली है. अंबा प्रसाद ने इसे झारखंड सरकार की उपलब्धि बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *