रांची : श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ का पर्युषण महापर्व कल 12 सितंबर-23 से शुरू हो रहा है, जो कि 20-सितंबर-23 को क्षमा याचना के साथ संपन्न होगा. इस दौरान श्री दिगम्बर जैन भवन, हरमू में श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के स्वाध्यायी श्रीमान धर्मचंदजी बाफना कोलकाता से एवं मोहनलाल सामसुखा जी अलीपुरद्वार से आज राँची पहुंचे हैं.
कल से दिगम्बर जैन भवन में सुबह 9 से 10 तक धार्मिक प्रवचन होगा
कल से दिगम्बर जैन भवन में प्रतिदिन सुबह 9:00 से 10:00 तक धार्मिक प्रवचन होगा तत्पश्चात अल्पाहार तथा दोपहर में ज्ञानशाला एवं शाम में बच्चों के लिए धार्मिक प्रश्नोत्तरी, भजन आदि का आयोजन किया जाएगा. प्रवचन की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के जाप के साथ शुरू होगी! इस दौरान सबसे ज्यादा धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व जैन धर्माविलम्बियों का सबसे बड़ा पर्व है
मीडिया प्रभारी सुरेश जैन ने बताया कि श्वेताम्बर तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी का चातुर्मास वर्तमान में मुम्बई में चल रहा है. पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व जैन धर्माविलम्बियों का सबसे बड़ा पर्व है, पर्युषण पर्व के दौरान समाज के लोग रात्रि भोजन का त्याग करते है, साथ ही इस दौरान श्रावक- श्राविकाएं अधिक अधिक धर्म-ध्यान, भक्ति भावना, त्याग- तपस्या आदि उत्साह पूर्वक करते है, तथा अंतिम दिन लोग उपवास रखते है और आपस में एक दूसरे से क्षमापना करते है!
पर्युषण महापर्व को सफल बनाने के लिये इन्होंने आग्रह किया
पर्युषण महापर्व को सफल बनाने तथा समाज के सभी लोगों को इस दौरान अधिक से अधिक धार्मिक लाभ लेने हेतु तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अमरचंद बेंगाणी, मंत्री विनोद बेगवानी, लाल चंद बोथरा, महेंद्र बरमेचा, विमल दस्सानी, प्रकाश नाहटा आदि ने आग्रह किया है!