गिरिडीह : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को गिरिडीह स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में पार्टी कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम एवं विजय संकल्प सभा को संबोधित किया.मरांडी ने अंगवस्त्र एवं पटका देकर बूथ के कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की पूंजी है. केवल चुनाव ही नहीं, बल्कि दिन-प्रतिदिन होने वाले सांगठनिक कार्यक्रमों को कार्यकर्ता ही सफल बनाता है. अभियान को पूरा करता है.
मरांडी ने कहा कि ऐसे कार्यकर्ता ही भाजपा की ताकत हैं. वैचारिक लड़ाई को आगे बढ़ाने के सहयोगी हैं. ऐसे कार्यकर्ताओं के बल पर ही देश में तीसरी बार मोदी सरकार का संकल्प पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि इंडी एलायंस ने दुष्प्रचार की पराकाष्ठा कर दी. क्या-क्या नहीं कहा. संविधान बदलने से लेकर आरक्षण खत्म करने का दुष्प्रचार किया. लोगों को भड़काए लेकिन जनता ने भाजपा एनडीए को वोट दिया. साथ ही कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है जबकि कांग्रेस-झामुमो-राजद परिवार की पार्टी है.
मरांडी ने कहा कि नेताओं को तो रोज सम्मानित किया जाता है लेकिन कार्यकर्ता चुपचाप काम में जुटा रहता है. जनता के सवालों से जूझता है. जनप्रतिनिधियों से संबंधित शिकायतों को सुनता है और सब कुछ सहन कर जनता की सेवा में जुटा रहता है. समस्याओं के समाधान में हर संभव प्रयास करता है.
मरांडी ने कहा कि झारखंड में एनडीए को 81 लाख से ज्यादा वोट मिले जबकि इंडी एलायंस 61 लाख पर ही सिमट गया. राज्य की नौ लोकसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत हुई. 52 विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए की जीत हुई. राज्य में सत्ताधारी गठबंधन के तत्कालीन मुख्यमंत्री सहित सातमंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में इंडी एलायंस के प्रत्याशी को जीत नहीं दिला सके.
मरांडी ने कहा कि जनता का इशारा और इरादा स्पष्ट है. जनता ठगबंधन सरकार के लूट, भ्रष्टाचार, वादा खिलाफी से ऊब चुकी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार है. आज विकास के काम ठप हैं. विधि व्यवस्था ध्वस्त है. पुलिस प्रशासन केवल उगाही में लगा है. किसी कार्यालय में बिना पैसे का कोई काम नही हो सकता. बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. व्यापारियों को जेल से धमकी मिलती है. रंगदारी नहीं देने पर जान खतरे में है. पिछले साढ़े चार वर्षों में एक भी उद्योग राज्य में नहीं लगा.
मरांडी ने कहा कि शिबू सोरेन परिवार को सत्ता की भूख ऐसी कि बिना कोई आरोप के अपने ही मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने केलिए बाध्य कर दिया. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन परिवार को राज्य को लूटने के लिए सत्ता चाहिए उन्हें जनता के विकास से कुछ भी लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि जैसे लोकसभा चुनाव में इंडी एलायंस को धूल चटाई है वैसे ही विधानसभा चुनाव में अपने परिश्रम और प्रभाव से झारखंड से भी भ्रष्ट निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है.
मरांडी ने कहा कि भाजपा ने जैसे राज्य बनाया है वैसे ही राज्य का विकास भाजपा और एनडीए सरकार ही कर सकती है. भाजपा को राज्य के सवा तीन करोड़ जनता के विकास की चिंता है लेकिन शिबू सोरेन परिवार को परिवार के विकास की चिंता है.