1st हॉकी सिमडेगा मिनी सब जूनियर बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता 2024 में तीसरा स्थान प्राप्त कर घर लौटी खिलाड़ियों का अभिभावकों ने किया स्वागत

यूटिलिटी

Ranchi :  यह है कि सिमडेगा जिला के बांसजोर और ठेठाटांगर प्रखंड  के सिमाना में जंगलों के बीच सुदूरवर्ती में बसे कुरकुरा में  एक वर्ष पहले ना हॉकी खेलने की सुविधा थी और ना ही कोई हॉकी खिलाड़ी थे, उस इलाके से  एक भी खिलाड़ी जिला स्तर के भी नहीं हुए थे. परंतु पिछले वर्ष 2023 के अप्रैल मई महीना में हॉकी सिमडेगा द्वारा पंचायत पंचायत चलाए गए हॉकी सिमडेगा का महा अभियान छुपा ना रह जाए कोई भी प्रतिभवान से प्रोत्साहित होकर कुछ स्थानीय युवकों ने  पौलूस किड़ो ,सुरेश टेटे इत्यादि ने अपने इलाके के बच्चो को भी हॉकी से जोड़ने का इच्छा रखा और हॉकी सिमडेगा द्वारा श्रमदान से मैदान  बनाने की प्रेरणा लेकर गांव वालो से बातचीत कर गांव में खाली पड़े जमीन में श्रमदान से मैदान बनाकर हॉकी का अभ्यास सुरू किया. और हॉकी सिमडेगा के सरंक्षण में इसका नामकरण आत्म निर्भर हॉकी प्रशिक्षण केंद्र कुरकुरा रखा गया.

इस बीच हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोणबेगी, वे द प्रकाश एवं अन्य पदाधिकारी भी सप्ताह दो सप्ताह में वहा पहुंचकर उन्हें कुछ प्रशिक्षण के गुर दे आते थे, इस देखते ही देखते एक माह के अंदर वहा आभास करने वालो बच्चो की संख्या 80=85 हो गई. फिर हॉकी सिमडेगा वहां उनके बीच आपस हॉकी प्रतियोगिता आयोजित कराने लगा और स्थानीय अभिभावकों से बैठक कर बच्चो को सहयोग के लिए अपील किया, उनकी मदद केलिए स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधि और कुछ पूर्व हॉकी खिलाड़ी सामने आए . फिर उनकी टीम को हॉकी सिमडेगा जिला स्तर पर आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में खेलने का अवसर दिया साथ ही जिला के अन्य खिलाड़ियों के साथ उन्हें भी राउरकेला में आयोजित  अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मैच देखने का अवसर दिया. जिसका बहुत ही स्कारतमक अवसर दिखा और इन एक वर्ष में उनकी टीम में काफी निखर आ गया. और इस बार जब वे हॉकी सिमडेगा द्वारा 22 से 25 मई तक एस्ट्रोटर्फ में आयोजित 1st हॉकी सिमडेगा मिनी सन जूनियर बालक बालिका ग्रास रूट डेवलपमेंट हॉकी प्रतियोगिता 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए  प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किए. लीग के 05 मैच में उन्हे 2 मैच विजय मिली,एक मैच ड्रॉ रहा, एक मैच में पराजय हुए एवम एक मैच में वारिस के कारण वे फाइनल में जगह नहीं बना पाए, परंतु तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में कोचेदगा को 2-0 से पराजित कर कांस्य पदक हासिल किया.

कल देर शाम वे सिमडेगा से पुरुस्कार लेकर गांव पहुंचे तो उनके अभिभावक उनके प्रदर्शन से खुश होकर उन्हें फूलमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया और उन्हे भविष्य में अच्छा खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. सिमडेगा में हॉकी के इसी जुनून के कारण आज जिला की सलीमा टेटे भारतीय महिला टीम की कप्तानी कर रही है साथ ही अभी सलीमा सहित जिला के पांच खिलाड़ी संगीता कुमारी, दीपिका सोरेंग, नीरू कुल्लू और रजनी केरकेट्टा विदेशी दौरे में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *