
Ranchi : पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) की दूसरी आकलन परीक्षा पांच जनवरी को होगी. इसमें 11 हजार से अधिक पारा शिक्षक शामिल होंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. परीक्षा के लिए राज्यभर में 26 केंद्र बनाये गये हैं.
आकलन परीक्षा में वैसे पारा शिक्षक शामिल होते हैं, जो शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं. आकलन परीक्षा पास करने पर शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की वृद्धि होती है. आकलन परीक्षा में शामिल होने के लिए चार अवसर मिलते हैं.
क्या है आकलन परीक्षा :
- – आकलन परीक्षा 150 अंकों की होती है.
- – कक्षा एक से पांच में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू (उर्दू शिक्षक), क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा, गणित, पर्यावरण विज्ञान, मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा ली जाती है.
- – जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा, हिंदी व अंग्रेजी की परीक्षा 30-30 अंकों की होती है.
- – कक्षा छह से आठ में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू (उर्दू शिक्षक) व क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा, बाल विकास व मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा अनिवार्य विषय के तहत होती है.