नई दिल्ली : बिहार के नेता पप्पू यादव बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए और उन्होंने अपनी जन अधिकारी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया. पप्पू यादव कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं . उनकी पत्नी रंजीत रंजन राज्यसभा सदस्य हैं. उन्हें कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से राज्यसभा भेजा है. दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश, कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा और बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान की उपस्थिति में वह पार्टी में शामिल हुए.
इसके अलावा डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के नेता लाल सिंह भी आज कांग्रेस में शामिल हुए. झारखंड के मांडू विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक व सचेतक जय प्रकाश पटेल भी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा अमरोहा से सांसद दानिश अली भी आज कांग्रेस में शामिल हुए.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पप्पू यादव एक कद्दावर नेता हैं. वे आज कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व, नीतियों और दिशा से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. वे ‘जन अधिकार पार्टी’ का भी कांग्रेस में विलय कर रहे हैं. पवन खेड़ा ने इस विलय को ऐतिहासिक करार दिया.