जमशेदपुर : जमशेदपुर अंतर्गत बुद्ध मैदान में आयोजित भाजपा उम्मीदवाराें के नामांकन सभा में गुरुवार काे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा शामिल हुए. इसमें सरमा ने कहा कि जब भी मैं जमशेदपुर आता हूं, युवाओं से बात करता हूं. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में युवाओं का कोई भविष्य नहीं हैं. राज्य में सीजीएल समेत तमाम परीक्षाएं होती हैं, उसका पेपर पैसे लेकर बेच दिया जाता है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में पेपर लीक और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. जनता सब जानती है कि हेमंत सोरेन, बन्ना गुप्ता मिलकर झारखंड में परीक्षाओं को होने नहीं देते हैं.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में सीजीएल घोटाले की सीबीआई से जांच कराने का काम करेगी. जेएमएम कांग्रेस की सरकार में जिसने भी पेपर पत्र लीक करने का महापाप किया है, उन सभी को भाजपा की सरकार सबक सिखाएगी. हम ऐसा सबक सिखाएंगे कि जेएमएम कांग्रेस की सरकार सीजीएल का नाम मुंह में लाने से डरेंगे. उन्होंने कहा कि आज जब मैं जमशेदपुर आया तो मुझसे एक पत्रकार ने पूछा कि आप जमशेदपुर में जीतेंगे तो मैंने कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा , आजसू और सरयू राय सब अलग चुनाव लड़े थे लेकिन इस बार सारी नदियां मिलकर समुद्र बन गईं हैं. हमारे साथ आजसू, लोजपा और जदयू तीनों का समर्थन है, इस बार हमारी जीत पक्की है.
उन्हाेंने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार ने जल, जंगल जमीन को लूटने का काम किया है. राज्य के बालू तक को हेमंत सरकार ने लूटा है. राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही बालू माफिया को खत्म कर सभी लोगों के लिए बालू कर दिया जाएगा. हेमंत सोरेन की सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त है. चुनाव में हार के डर से महिलाओं को लालच देने के लिए आज मंईया सम्मान योनजा की बात कर रहे हैं. हेमंत सरकार में महिलाएं असुरक्षित हैं, पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा महिलाओं की हत्या हुई है. राज्य में महिलाओं का सम्मान लूटा गया है. आज झारखंड महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध में देश में नंबर एक पर खड़ा है.
हिमंत बिस्व सरमा ने भाजपा के पंचप्रण गिनाए. उन्होंने कहा कि भापजा सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में गोगो दीदी योजना से महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाएंगे. राज्य में खाली पदों को भरने का काम किया जाएगा. भाजपा सरकार एक साल में डेढ़ लाख नौकरी देगी. हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता को सिर्फ लूटने का काम किया है. जनता को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन की कसम खायी, उसके बाद भी राज्य की जनता से किए वादे को पूरा नहीं किया. पूरे देश में हेमंत सोरेन एक ही नेता हैं जिसने अपने बाप की कमस खाकर झूठ बोला. उन्हाेंने आगे कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण मिल रहा है. राज्य में घुसपैठिए, माफिया और दलालों की सरकार काम कर रही है. हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड की भलाई नहीं चाहती है. राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तभी झारखंड का विकास होगा.
इस दौरान भाजपा उम्मीदवार मिरा मुंडा पोटका विधानसभा, जमशेदपुर पूर्व से पूर्णिमा दास साहू, जुगसलाई से रामचंद्र सहिस और जमशेदपुर पश्चिम से जदयू प्रत्याशी सरयू राय ने नामांकन किया.